कुरमुरा लड्डू

कुरमुरा कहें या मुरमुरा कहें बच्चे तो इनको बहुत ही पसन्द करेंगें

New Update
मुख्य सामग्रीममरा/कुरमुरा, गुड़
क्यूज़ीनपंजाबी
कोर्समिठाई
तैयारी का समय6-10 मिनट
खाना पकाने के समय26-30 मिनट
सर्विंग्स4
स्वादSelect Taste
खाना पकाने का स्तरमध्यम
अन्यशाकाहारी

सामग्री कुरमुरा लड्डू

  • २ कप ममरा/कुरमुरा
  • १/२ कप गुड़ घिसा हुआ
  • १ बड़ा चमचा घी

विधि

  1. एक नॉन स्टिक पैन को गरम करें, उसमें डालें घी और गुड़ और पकाएँ। जब चाशनी की कुछ बूँदें ठंडे पानी में डालें तब वह सॉफ्ट बॉल बन जाए।
  2. अब उसमें कुरमुरा डालकर मिला लें। समान हिस्सों में बाँटकर उनके लड्डू बना लें।
  3. मात्रा: 125 ग्राम