कोल्हापुरी एग करी

अब बनाइए स्वादिष्ट अंडे की करी कोल्हापुरी अंदाज़ में.

New Update
कोल्हापुरी एग करी
मुख्य सामग्रीअंडे, ऑइल
क्यूज़ीनमहाराष्ट्रियन
कोर्समुख्य कोर्स अंडे
तैयारी का समय११-१५ मिनट
खाना पकाने के समय१६-२० मिनट
सर्विंग्स
स्वादSelect Taste
खाना पकाने का स्तरनिम्न
अन्यमांसाहारी

सामग्री कोल्हापुरी एग करी

  • ८ अंडे उबालकर छिला हुआ
  • ४ बड़े चम्मच ऑइल
  • १ इंच टुकड़ा अदरक
  • ४ कलियाँ लहसुन
  • २ स्वास्थ्यवर्द्धक प्याज़
  • ७-८ लौंग
  • १०-१२ काली मिर्च
  • १ स्वास्थ्यवर्द्धक टमाटर
  • ४ सूखी लाल मिर्च
  • १/२(आधा) छोटा चम्मच हल्दी का पावडर
  • १ छोटा चम्मच खसखस/पोस्तो
  • २ बड़े चम्मच नारियल थोड़ा छिलका उतरा हुआ
  • स्वादानुसार नमक

विधि

  1. एक नॉन स्टिक पैन में 2 बड़े चम्मच तेल गरम कर लें। अदरक स्लाइस करें, लहसुन को क्रश करें और प्याज़ स्लाइस करें। तेल में डालें लौंग, काली मिर्च और प्याज़।
  2. फिर डालें अदरक और लहसुन और भूनें। टमाटर को काट लें। पैन में डालें लाल मिर्चें और साथ में डालें हल्दी पावडर, खसखस, नारियल और भूनें।
  3. फिर टमाटर डालकर भुनते रहें जबतक महक आने लगे। फिर इस मिश्रण को ठंडा करके थोड़े पानी के साथ बारीक पीस लें।
  4. एक नॉन स्टिक पैन में 2 बड़े चम्मच तेल गरम कर लें, उसमें डालें अन्डे और हल्का सुनहरा होने तक भूनें।
  5. पहले वाले पैन में पीसा हुआ मसाला डालें, साथ में डालें ½ कप पानी और मिला लें।
  6. मिक्सर जार में ½ कप पानी डालकर उसे अच्छी तरह घुमा लें और फिर पानी को पैन में डालें और अच्छी तरह मिला लें।
  7. अब अन्डे और नमक डालकर मिला लें। ढक कर धीमी आँच पर कुछ देर पकने दें।
  8. गरमागरम परोसें।

न्यूट्रिशन इन्फो

कैलोरी1384
कार्बोहाइड्रेट55.7
प्रोटीन27.1
फैट116.5
फाइबरVitamin B1