कोकम शरबत

गर्मी से राहत तुरंत

New Update
मुख्य सामग्रीकोकम की पँखड़ियाँ, चीनी
क्यूज़ीनगोवा
कोर्सपेय
तैयारी का समय१६-२० मिनट
खाना पकाने के समय६-१० मिनट
सर्विंग्स
स्वादSelect Taste
खाना पकाने का स्तरनिम्न
अन्यशाकाहारी

सामग्री कोकम शरबत

  • २ कप कोकम की पँखड़ियाँ
  • चीनी
  • स्वादानुसार नमक

विधि

  1. कोकम को दो कप गुनगुने पानी में दस-पंद्रह मिनिट के लिए भिगो लें। फिर कोकम को मसल कर गूदे को छान लें।
  2. अब चीनी, कोकम का गूदा, नमक और जीरा पावडर को दो-तीन मिनिट तक उबालें। उबालते समय थोड़ा पनी डालें।
  3. फिर आँच से निकाल कर सिरप को ठंडा कर के फ्रिज में रख दें। परोसने के समय हर ग्लास में थोड़ा कोकम सिरप डालें। फिर ठंडा पानी डाल कर अच्छी तरह मिलाएँ और ठंडा परोसें।