किवी पन्ना

किवी को भूनने से पन्ना का स्वाद कुछ ज़्यादा ही अच्छा हो जाता है.

New Update
किवी पन्ना
मुख्य सामग्री कीवी, पुदीने के पत्ते
क्यूज़ीन फ्यूज़न
कोर्स पेय
तैयारी का समय 11-15 मिनट
खाना पकाने के समय 11-15 मिनट
सर्विंग्स 4
स्वाद Select Taste
खाना पकाने का स्तर मध्यम
अन्य शाकाहारी

सामग्री किवी पन्ना

  • ६ कीवी भूनकर छीले हुए
  • १/२ कप पुदीने के पत्ते बारीक कटा हुआ
  • १ कप ताज़ा हरा धनिया बारीक कटा हुआ
  • १/२ इन्च अदरक
  • १/२ छोटे चम्मच काली मिर्च
  • १ छोटे चम्मच जीरा
  • १/२ छोटे चम्मच काला नमक
  • ४ छोटे चम्मच चीनी
  • स्वादानुसार नमक
  • १ नींबु का रस

विधि

  1. किवी के छोटे तुकडे करके एक मिक्सर जार में डालें।
  2. फिर उसमें ताज़ा हरा धनिया, ताज़ा पुदिना, अद्रक, काली मिर्चें, ज़ीरा, काला नमक, चीनी, नमक, नींबू का रस और 3 कप पानी डालकर बारीक पीसें।
  3. 4 गलासों में यह पन्ना डालें और परोसें।