खट्टा मीठा चिवड़ा

करारा खट्टा मीठा चिवड़ा - नाश्ते के लिए बनाएँ ज़रूर

New Update
खट्टा मीठा चिवड़ा
मुख्य सामग्री पोहा
क्यूज़ीन महाराष्ट्रियन
कोर्स नाश्ता
तैयारी का समय २६-३० मिनट
खाना पकाने के समय १६-२० मिनट
सर्विंग्स
स्वाद मीठे और खट्टे
खाना पकाने का स्तर मध्यम
अन्य शाकाहारी

सामग्री खट्टा मीठा चिवड़ा

  • २ कप पोहा

विधि

  1. एक नॉन स्टिक पैन में तेल गरम कर लें।
  2. उसमें डालें हींग, राई, हरी मिर्च, कढ़ी पत्ते, सूखा नारियल और भूने। अब मूंगफली, भुनी चना दाल, हल्दी पावडर डालकर अच्छी तरह मिला लें।
  3. फिर नमक डालकर मिला लें। अब चिवड़ा डालकर अच्छी तरह मिला लें। चिवड़ा करारे होने तक भूने।
  4. चाट मसाला और पीसी हुई चीनी डालकर अच्छी तरह मिला लें। सर्विंग बाउल में निकालकर परोसें।