केसरी बादाम कुल्फी

घर में बनायें सबका चाहेता डेज़र्ट.

New Update
मुख्य सामग्री दूध, चीनी
क्यूज़ीन उत्तर प्रदेश
कोर्स डेसर्ट
तैयारी का समय ६-७ घंटा
खाना पकाने के समय ३१-४० मिनट
सर्विंग्स
स्वाद Select Taste
खाना पकाने का स्तर मध्यम
अन्य शाकाहारी

सामग्री केसरी बादाम कुल्फी

  • ३ दूध
  • १/२(आधा) कप चीनी
  • थोड़ी सी पंकड़ियाँ केसर
  • २० आलमंड/बादाम सेक कर कटा हुआ
  • १ चुटकी इलाइची का पावडर

विधि

  1. एक पतीले में दूध उबालें। फिर चलाते हुए पका कर उसे एक लीटर (पाँच कप) कर दें। फिर चीनी डाल कर घुल जाने तक पकाएँ।
  2. केसर को एक बड़े चम्मच गरम दूध में भिगोएं और फिर दूध में डालें। भूने हुए बादाम को काट कर दूध में डालें। अब इलाईची पावडर मिलाएँ।
  3. तैयार किए गए सांचों में डाल कर बंद करके फ्रिज में जमने के लिए रख दें।