केल ऍन्ड कुसकुस फ्रिट्टर्स

केल के पत्तों से कई चीज़े बन सकती हैं – इनके कुसकुस के साथ बने भजिये बहुत ही लाजवाब होते हैं

New Update
केल ऍन्ड कुसकुस फ्रिट्टर्स
मुख्य सामग्री केल के पत्ते, कूसकूस
क्यूज़ीन फ्यूज़न
कोर्स नाश्ता
तैयारी का समय ०-५ मिनट
खाना पकाने के समय १६-२० मिनट
सर्विंग्स
स्वाद नरम
खाना पकाने का स्तर निम्न
अन्य शाकाहारी

सामग्री केल ऍन्ड कुसकुस फ्रिट्टर्स

  • १ कप केल के पत्ते
  • १/२(आधा) कप कूसकूस
  • १/२(आधा) कप प्रोसेस्ड चीज़
  • १/२(आधा) छोटा चम्मच मिक्स्ड हर्बस
  • १/४(एक चौथ छोटा चम्मच रेड चिल्ली फ्लेक्स
  • १ बड़ा चमचा कॉर्नफ्लावर/कॉर्नस्टार्च
  • १/४(एक चौथ कप ब्रेड क्रम
  • स्वादानुसार नमक
  • १/४(एक चौथ छोटा चम्मच कुटी हुई कालीमिर्च
  • तलने के लिए ऑइल

विधि

  1. एक बाउल में कुसकुस डालें, उसमें एक कप गुनगुना पानी डालें, क्लिन्ग फिल्म से ढककर रखें जबतक कुसकुस पक जाए।
  2. क्लिन्ग फिल्म हाटाएँ, फोर्क से कुसकुस के दाने अलग करें, फिर उसमें केल, चीज़, मिक्स्ड हर्ब्स, चिल्ली फ्लेक्स, कॉर्नफ्लावर, ब्रेडक्र्म्ब्स, नमक और कुटी काली मिर्च डालकर अच्छी तरह मिलाएँ।
  3. एक पैन में आवश्यकतानुसार तेल गरम करें। मिश्रण के छोटे छोटे गोले बनाकर गरम तेल में डालें और सुनहरा होने तक तलें। तेल में से निकालकर ऍब्सॉरबेन्ट पेपर पर रखें। गरमागरम परोसें।