जंगली चिकन सैन्डविच

पके हुए चिकन को हरी चटनी के साथ मिलाकर ब्राउन ब्रेड के स्लाइसों के बीच रख कर परोसा गया है.

New Update
जंगली चिकन सैन्डविच
मुख्य सामग्री ब्राउन ब्रेड, चिकन
क्यूज़ीन फ्यूज़न
कोर्स नाश्ता
तैयारी का समय ११-१५ मिनट
खाना पकाने के समय १६-२० मिनट
सर्विंग्स
स्वाद Select Taste
खाना पकाने का स्तर मध्यम
अन्य मांसाहारी

सामग्री जंगली चिकन सैन्डविच

  • ८ ब्राउन ब्रेड
  • १ कप चिकन उबालकर कटा हुआ
  • २ बड़े चम्मच हरी चटनी
  • २ बड़े चम्मच मेयोनेज़
  • २ हरी मिर्च कटा हुआ
  • १ स्वास्थ्यवर्द्धक प्याज़ कटा हुआ
  • १ स्वास्थ्यवर्द्धक गाजर घिसा हुआ
  • स्वादानुसार नमक
  • २ बड़े चम्मच ताज़ा हरा धनिया कटा हुआ

विधि

  1. एक बाउल में मेयोनेज़ और हरी चटनी मिला लें। उसमें डालें हरी मिर्च और चिकन और फिर से मिला लें।
  2. अब डालें प्याज़, गाजर, नमक और हरा धनिया और अच्छी तरह मिला लें।
  3. ब्रेड के 4 स्लाइस पर यह मिश्रण फैलाएँ और हर स्लाइस पर बचे हुए स्लाइस में से एक-एक स्लाइस रखें।
  4. 2 सैन्डविच पर दोनो ओर 1 छोटा चम्मच मेयोनेज़ लगाएँ और गरम नॉन स्टिक पैन पर करारा होने तक पका लें।
  5. बचे हुए सैन्डविच को त्रिकोन में काट लें और सर्विंग प्लेट पर रखें। पके हुए सैन्डविच के भी त्रिकोन टुकड़े काटकर उसी सर्विंग प्लेट पर रखें और तुरन्त परोसें।

न्यूट्रिशन इन्फो

कैलोरी 906
कार्बोहाइड्रेट 68
प्रोटीन 100.1
फैट 25.6
फाइबर Vitamin B1