जूसी ज्युलेप

संतरा, मोसम्बी और अन्नानस के जूस के मिश्रण से बना यह पेय

New Update
जूसी ज्युलेप
मुख्य सामग्रीसंतरे, मोसम्बी
क्यूज़ीनफ्यूज़न
कोर्सपेय
तैयारी का समय६-१० मिनट
खाना पकाने के समय०-५ मिनट
सर्विंग्स
स्वादSelect Taste
खाना पकाने का स्तरनिम्न
अन्यशाकाहारी

सामग्री जूसी ज्युलेप

  • ८ स्वास्थ्यवर्द्धक संतरे
  • ८ स्वास्थ्यवर्द्धक मोसम्बी
  • एम एल पाइनेपल जूस
  • स्वादानुसार क्रशड आईस / कुटी हुई बर्फ
  • १०० एम एल ग्रेनाडाईन सिरप
  • स्वादानुसार जिंजरऐल
  • ४ ताज़े पुदीने की टहनियाँ

विधि

  1. संतरों और मोसम्बी का रस निकालकर एक बाउल में डालें।
  2. अब उसमें डालें अन्नानस का ज्यूस और आयस और मिला लें। फिर ग्रेनाडैन सिरप और मिला लें।
  3. इस मिश्रण को स्टेम्मड ग्लासों में डालें, जिन्जर एल से ग्लास भर दें। ताज़े पुदिने के डंठल से सजाएँ और तुरन्त परोसें।