हॉट एन्ड स्पाईसी एशियन वेजिटेबल्स विद सनफ्लावर सीड्स

विभिन्न एशियन सब्ज़ियों और सनफ्लावर सीड से बनी यह अनोखी डिश

New Update
मुख्य सामग्रीब्रोक्ली/ विलायती गोभी, बंदगोभी
क्यूज़ीनफ्यूज़न
कोर्सस्नैक्स एंड स्टार्टर्स
तैयारी का समय१६-२० मिनट
खाना पकाने के समय१६-२० मिनट
सर्विंग्स
स्वादSelect Taste
खाना पकाने का स्तरमध्यम
अन्यशाकाहारी

सामग्री हॉट एन्ड स्पाईसी एशियन वेजिटेबल्स विद सनफ्लावर सीड्स

  • १/२(आधा) स्वास्थ्यवर्द्धक ब्रोक्ली/ विलायती गोभी छोटे फूल अलग करके ब्लांच किये हुए
  • १/४(एक चौथ छोटा बंदगोभी
  • ४ पाक चौय
  • ७-८ ब्रोक्ली/ विलायती गोभी
  • १ बड़ा चमचा चारोली/ चिरौंजी
  • ३-४ हरे प्याज़
  • २ बड़े चम्मच ऑइल
  • २ अदरक घिसा हुआ
  • १० लहसुन लौंग
  • स्वादानुसार नमक
  • १/२(आधा) छोटा चम्मच कालीमिर्च पावडर
  • १ छोटा चम्मच सोय सॉस
  • १ छोटा चम्मच कॉर्नफ्लावर/कॉर्नस्टार्च
  • २ ताज़ी लाल मिर्च तिरछे स्लाइस में कटा हुआ / कटी हुई / कटे हुए

विधि

  1. सनफ्लावर सीड्स को दो मिनटों तक सूखा भूनकर एक बाउल में डालें। हरे प्याज़ को काट लें।
  2. एक नॉन स्टिक पैन में तेल गरम करके उसमें डालें हरे प्याज़ और भूनें।
  3. बन्दगोभी को मोटा मोटा काटकर पैन में डालें। अब अदरक और लहसुन डालकर भूनें। आधा कप पानी डालकर पकाएँ।
  4. पाक चॉय को तोड़ कर पैन में डालें, साथ में डालें ब्रोक्ली के फूल, नमक, काली मिर्च पावडर, सोया सॉस और अच्छी तरह मिला लें।
  5. अब लाल मिर्चें डालकर मिला लें। कॉर्नस्टार्च एक चौथाई कप पानी के साथ मिलाएँ और थोड़ा थोड़ा करके पैन में डालें और मिला लें।
  6. सॉस गाढ़ा होने तक पकने दें। सर्विंग बाउल में निकाल लें, सनफ्लावर सीड्स छिड़कें और गरमागरम परोसें।

न्यूट्रिशन इन्फो

कैलोरी530
कार्बोहाइड्रेट 14.5
प्रोटीन29.1
फैट 39.1
फाइबर 5.6