हनी मेपल अपल सागो

सेब और साबुदाने से बना और शहद के स्वाद वाला डेज़र्ट.

New Update
हनी मेपल अपल सागो
मुख्य सामग्री शहद, मेपल सिरप
क्यूज़ीन कॉनटिनेंटल
कोर्स डेसर्ट
तैयारी का समय ६-१० मिनट
खाना पकाने के समय २६-३० मिनट
सर्विंग्स
स्वाद Select Taste
खाना पकाने का स्तर निम्न
अन्य शाकाहारी

सामग्री हनी मेपल अपल सागो

  • २ बड़े चम्मच शहद
  • १/२(आधा) कप मेपल सिरप
  • १ सेब
  • १/२(आधा) कप साबुदाना भिगोया हुआ
  • १ बड़ा चमचा मक्खन
  • १ इन्च की डंडी दालचीनी
  • १/२(आधा) छोटा चम्मच वेनीला एसेन्स
  • ३ कप दूध
  • १ बड़ा चमचा कॉर्नफ्लावर/कॉर्नस्टार्च
  • ५-६ अखरोट की गिरि

विधि

  1. सेब को छोटे-छोटे क्यूब्ज़ में काट ले। एक नौन-स्टिक पैन में मक्खन गरम करें। सेब डालकर भूनें। दालचीनी, वैनीला एसैन्स, मेपल सिरप डाल दें और सेब नरम होने तक पकाएँ। साबुदाना डालकर मिला लें। फिर दूध डाल दें ।
  2. एक चौथाई कप पानी में कोर्नफ्लावर को घोल दें और दूध में डाल दें। पुडिंग गाढ़ी होने तक पकाएँ। अखरोट को तोड़कर इसमें डालें। फिर शहद डाल दें। रैमेकिन मोल्ड में ठंडी या गरम पुडिंग सर्व करें।