हेसरू पायसम

साबुत मूंग की लाजवाब खीर

New Update
मुख्य सामग्रीसाबुत मूंग, छोटी इलाइची
क्यूज़ीनकर्नाटक
कोर्सडेसर्ट
तैयारी का समय८-१० घंटा
खाना पकाने के समय२६-३० मिनट
सर्विंग्स
स्वादमीठा
खाना पकाने का स्तरमध्यम
अन्यशाकाहारी

सामग्री हेसरू पायसम

  • १ कप साबुत मूंग रातभर भिगोया हुआ
  • ३-४ छोटी इलाइची
  • १/४(एक चौथ कप चीनी
  • १ कप गाढ़ा कोकोनट मिल्क/ नारियल का दूध
  • १ बड़ा चमचा किशमिश
  • १ बड़ा चमचा नारियल थोड़ा छिलका उतरा हुआ

विधि

  1. मूंग को निथार कर तीन कप पानी और छोटी इलाइची के साथ पकाएँ जब तक वे नरम को जाएँ। चीनी डालें और उसके घुल जाने तक पकाएँ।
  2. फिर नारियल का दूध डालकर मिला लें और पकने दे जब तक एक उबाल आ जाए। फिर किशमिश डालकर मिला लें और कसे हुए नारियल से सजाकर गरम-गरम परोसें।