हेझ़लनट ऍन्ड पीनट बट्टर सॅन्डविच

बच्चों के लिये खास.

New Update
मुख्य सामग्रीचॉकोलेट-हेझ़लनट स्प्रेड , पीनट बटर
क्यूज़ीनअमेरिकन
कोर्सनाश्ता
तैयारी का समय११-१५ मिनट
खाना पकाने के समय११-१५ मिनट
सर्विंग्स
स्वादनरम
खाना पकाने का स्तरमध्यम
अन्यशाकाहारी

सामग्री हेझ़लनट ऍन्ड पीनट बट्टर सॅन्डविच

  • स्वादानुसार चॉकोलेट-हेझ़लनट स्प्रेड
  • स्वादानुसार पीनट बटर
  • ८ ब्राउन ब्रेड स्लाइस

विधि

  1. एक नॉन स्टिक तवे पर बरेड के स्लाइस रख कर एक ही तरफ से हल्का से टोस्ट करें। आँच पर से उतारें और उन्हें टेबल पर ऐसे रखें ताकि टोस्ट किया भाग उपर की तरफ हो।
  2. चार स्लाइसों पर खूब सारा चॉकोलेट-हेझ़लनट स्प्रेड लगाएँ और बचे चार स्लाइसों पर पीनट बट्टर लगाएँ। पीनट बट्टर वाले स्लाइसों के उपर चॉकोलेट-हेझ़लनट स्प्रेड वाले स्लाइस रखें ताकि पीनट बट्टर वाला भाग चॉकोलेट-हेझ़लनट भाग के तरफ हो।
  3. फिर इन सॅन्डविचों को दोनो तरफ से सुनहरा होने तक टोस्ट करें। हर सॅन्डविच के त्रिकोन काटें और तुरन्त परोसें।