हेज़लनट-चॉकोलेट ऍन्ड पीनट मिल्कशेक

जब भी आपको बहुत ही स्वादिष्ट मिल्कशेक पीने की इच्छा हो तो झ़ट से यह बनाएँ और उसका आनन्द लें

New Update
हेज़लनट-चॉकोलेट ऍन्ड पीनट मिल्कशेक
मुख्य सामग्रीहेज़लनट-चॉकोलेट स्प्रेड, दूध
क्यूज़ीनफ्यूज़न
कोर्सपेय
तैयारी का समय०-५ मिनट
खाना पकाने के समय०-५ मिनट
सर्विंग्स
स्वादमीठा
खाना पकाने का स्तरनिम्न
अन्यशाकाहारी

सामग्री हेज़लनट-चॉकोलेट ऍन्ड पीनट मिल्कशेक

  • ३ बड़े चम्मच हेज़लनट-चॉकोलेट स्प्रेड
  • २ कप दूध
  • ४ बड़े चम्मच भूनी छिली मूंगफली
  • २ कप दूध
  • २ वेनीला क्रीम
  • स्वादानुसार आईस क्यूब्ज़
  • सजाने के लिये चॉकलेट चिप्स

विधि

  1. एक ब्लेन्डर में दूध, वॅनिल्ला आय्स क्रीम, हेज़लनट-चॉकोलेट स्प्रेड, मूंगफली और कुछ आय्स क्यूब डालकर अच्छी तरह ब्लेन्ड करें।
  2. इसे अब चार ग्लासों में डालें, चॉकोलेट चिप्स से सजाएँ और ठंडा ठंडा परोसें।