हरे लहसुन की मछली

हरे लहसुन की चटनी में मछली मैरिनेट करके पकाएँ.

New Update
हरे लहसुन की मछली
मुख्य सामग्री ताज़ा हरा लहसुन, फिश फिले
क्यूज़ीन गोअन
कोर्स मुख्य कोर्स सीफूड
तैयारी का समय ११-१५ मिनट
खाना पकाने के समय १६-२० मिनट
सर्विंग्स
स्वाद नरम
खाना पकाने का स्तर मध्यम
अन्य मांसाहारी

सामग्री हरे लहसुन की मछली

  • १०० ग्राम ताज़ा हरा लहसुन
  • ५०० ग्राम फिश फिले
  • २ हरी मिर्च टुकडे़ किये हुए
  • १ नींबू
  • १ छोटा चम्मच कुटी हुई कालीमिर्च
  • स्वादानुसार नमक
  • ३ बड़े चम्मच ऑइल
  • कलियाँ लहसुन

विधि

  1. हरी लहसून को मोटा-मोटा काटकर मिक्सर जार में डालें, उसमें हरी मिर्चें, नींबु का रस और आवश्यकतानुसार पानी डालें और पीसकर चटनी बनाएँ। फिश के छोटे क्यूब्स काटकर एक बाउल में डालें। फिर उसमें चटनी, कुटी काली मिर्चें और नमक डालें और अच्छी तरह मिलाएँ।
  2. फिर ½ घन्टे तक रहने दें। एक नॉन स्टिक पैन में तेल गरम करें। लहसुन की कलियाँ मसलकर पैन में डालें और लगातार चलाते हुए भूनें जब तक सुनहरे हो जाए। फिर फिश के क्यूब्स डालकर ढक दें और 2 मिनिट तक पकाएँ। पलटें और दूसरी तरफ से भी 2 मिनिट तक पकाएँ। सर्विंग प्लेट पर रखें और गरमागरम परोसें ।

न्यूट्रिशन इन्फो

कैलोरी 1109
कार्बोहाइड्रेट 107.9
प्रोटीन 85.6
फैट 13.5
फाइबर Calcium- 1611mg