गुलाब जामुन कुल्फी

कुछ हटकर, पर बहुत ही मज़ेदार

New Update
मुख्य सामग्री मिनि गुलाब जामुन, दूध
क्यूज़ीन दिल्ली
कोर्स डेसर्ट
तैयारी का समय ३.३०-४ घंटा
खाना पकाने के समय ३१-४० मिनट
सर्विंग्स
स्वाद Select Taste
खाना पकाने का स्तर मध्यम
अन्य शाकाहारी

सामग्री गुलाब जामुन कुल्फी

  • १२-१६ मिनि गुलाब जामुन
  • ५ १/४ कप दूध
  • ३ बड़े चम्मच मिल्क पावडर
  • २ बड़े चम्मच कॉर्नफ्लावर/कॉर्नस्टार्च
  • ४०० ग्राम मीठा कन्डेंस्ड मिल्क
  • ४ बड़े चम्मच खोवा / मावा घिसा हुआ
  • १ छोटी चम्मच आलमंड/बादाम उबालकर छिला हुआ

विधि

  1. एक गहरे नौन स्टिक पैन में दूध को उबालें। धीमी आँच पर आधी मात्रा होने तक उबलने दें। मिल्क पावडर और कोर्नस्टार्च को आधे कप दूध में मिला लें। उबलते हुए दूध में डालकर मिला लें और गाढ़ा होने तक पकाएँ। फिर डालें कंडेंस्ड मिल्क और मिला लें।
  2. फिर डालें खोवा और मिला लें और कढ़छी चलाते हुए पकाते रहें। बादाम को कूट कर डालें और मिलाएँ। फिर डालें गुलाब जामुन, मिला लें और चार से पाँच मिनिट तक कढ़छी चलाते हुए पकाएँ। इसे कुल्फी मोल्ड में डालें और रूम टेम्प्रेचर तक ठंडा होने दें। फिर फ्रीज़र में सेट होने रखें। पूरी सेट होने पर मोल्ड से निकालें और तुरन्त गुलाब जामुन कुल्फी सर्व करें।