गेहूँ की खीर

शाही गेहुँ की खीर.

New Update
गेहूँ की खीर
मुख्य सामग्रीदलिया/ लापसी, घी
क्यूज़ीनमहाराष्ट्रियन
कोर्सडेसर्ट
तैयारी का समय११-१५ मिनट
खाना पकाने के समय११-१५ मिनट
सर्विंग्स
स्वादSelect Taste
खाना पकाने का स्तरमध्यम
अन्यशाकाहारी

सामग्री गेहूँ की खीर

  • १ कप दलिया/ लापसी एक घंटे के लिए भिगोया हुआ
  • २ बड़े चम्मच घी
  • १ बड़ा चमचा किशमिश
  • १/४(एक चौथ छोटा चम्मच इलाइची का पावडर
  • १ बड़ा चमचा काजू कटा हुआ
  • १ कप Jaggery (gur) grated घिसा हुआ
  • ३ कप दूध

विधि

  1. एक भारी बर्तन में घी गरम कर लें, लापसी डालकर तब तक भून लें जब तक उसका रंग हल्का हो जाये और महकने लगें।
  2. किशमिश डालकर तेज़ आँच पर भूनें। छोटी इलाइची पावडर और काजू डालकर अच्छी तरह मिला लें। गुड़ डालकर मिला लें और 1 मिनिट तक पकाएँ।
  3. एक कप पानी डालें और लगातार चलाते हुए 3-4 मिनिट तक पकाएँ। आँच को धीमी करें, दूध धीरे धीरे डालें और तब तक चलाते रहें जब तक सब कुछ अच्छी तरह मिल जाये। गरामागरम परोसें।