गेहूँ का हलवा

लापसी से बना एक स्वादिष्ट भारतीय डेज़र्ट.

New Update
गेहूँ का हलवा
मुख्य सामग्रीदलिया/ लापसी, घी
क्यूज़ीनपंजाबी
कोर्सडेसर्ट
तैयारी का समय११-१५ मिनट
खाना पकाने के समय११-१५ मिनट
सर्विंग्स
स्वादSelect Taste
खाना पकाने का स्तरनिम्न
अन्यशाकाहारी

सामग्री गेहूँ का हलवा

  • १ कप दलिया/ लापसी
  • १ कप घी
  • ५-६ डंडियाँ केसर
  • १/२(आधा) छोटा चम्मच इलाइची का पावडर
  • १ कप चीनी
  • १/२(आधा) कप खोवा / मावा घिसा हुआ
  • ५-६ आलमंड/बादाम उबालकर लम्बे सलाइस बने हुए

विधि

  1. नौन स्टिक पैन में घी गरम करें। इसमें लापसी डालें और धीमी आँच पर लाल होने तक भूनें। केसर डाल कर अच्छी तरह मिला लें।
  2. छ: कप पानी डालें और मिलाएँ। कढ़छी चलाते हुए पकाएँ।
  3. और पानी डालें ताकि लापसी नरम जो जाये। इलाइची पावडर, चीनी और खोवा भी डालकर मिलालें।
  4. बादाम डालें और 3-4 मिनिट और पकाएँ। गरमागरम परोसें।