फनेल केक्स

ये केक बेक नहीं हुए बल्कि तले गये हैं – कॅनॅडा की खासियत

New Update
फनेल केक्स
मुख्य सामग्रीमैदा, बेकिंग पावडर
क्यूज़ीनअमेरिकन
कोर्सडेसर्ट
तैयारी का समय०-५ मिनट
खाना पकाने के समय२६-३० मिनट
सर्विंग्स
स्वादमीठा
खाना पकाने का स्तरनिम्न
अन्यमांसाहारी

सामग्री फनेल केक्स

  • ४ कप मैदा
  • १ बड़ा चमचा बेकिंग पावडर
  • १/२(आधा) छोटा चम्मच नमक
  • १ कप ब्राउन शुगर
  • ३ अंडे
  • २ कप दूध
  • १/२(आधा) छोटा चम्मच वेनीला एसेन्स
  • तलने के लिए ऑइल
  • छिड़कने के लिये आईसिंग शुगर

विधि

  1. एक बाउल में मैदा, बेकिंग पावडर और नमक साथ में छानकर डालें। उसमें ब्राउन शुगर डालकर मिलाएँ। एक दूसरे बाउल में अन्डे, दूध और वॅनिल्ला ऍसेन्स डालकर फेंटें जबतक मिश्रण हल्का हो जाए।
  2. अब इसमें मैदे का मिश्रण डालकर अच्छी तरह मिलाएँ। इस मिश्रण को अब एक पाय्पिंग बॅग में डालें। एक पैन में आवश्यकतानुसार तेल गरम करें, उसमें छोटे छोटे गोले पाय्प करके डालें और सुनहरे और करारे होने तक तलें।
  3. तेल में से निकालकर ऍब्सॉरबेन्ट पेपर पर रखें। अब उनपर आय्सिंग शुगर छिडकें और गरम गरम परोसें।