फ्रुटी कोकोनट रायस

नारियल के दूध में चावल पकाकर परोसें भूनें फल और ब्राउन शुगर के साथ

New Update
फ्रुटी कोकोनट रायस
मुख्य सामग्री चावल, मिक्स्ड फ्रूट्स / विभिन्न फल
क्यूज़ीन फ्यूज़न
कोर्स चावल
तैयारी का समय १६-२० मिनट
खाना पकाने के समय १६-२० मिनट
सर्विंग्स
स्वाद नरम
खाना पकाने का स्तर मध्यम
अन्य शाकाहारी

सामग्री फ्रुटी कोकोनट रायस

  • १ कप चावल
  • मिक्स्ड फ्रूट्स / विभिन्न फल (पाइनएप्पल, पीच, पपाया)
  • २ कप नारियल का दूध
  • २ बड़े चम्मच मक्खन
  • ७-८ बड़े चम्मच ब्राउन शुगर
  • २ बड़े चम्मच पिस्ते कटा हुआ
  • १ बड़ा चमचा स्लीवर्ड बादाम

विधि

  1. एक नॉन स्टिक पैन में नारियल का दूध गरम करें, उसमे पका चावल डालकर अच्छी तरह मिलाएँ और पकाएँ।
  2. एक दूसरे नॉन स्टिक पैन में मिक्सड फ्रुट डालकर पकाएँ। 3 बड़े चम्मच ब्राउन शुगर डालकर मिलाएँ।
  3. चावल के मिश्रण मे 4-5 बड़े चम्मच ब्राउन शुगर डालकर मिलाएँ जबतक शुगर पूरी तरह पिघल जाए।
  4. सर्विंग बाउल में पहले चावल का मिश्रण डालें, उसपर पीस्ता छिडकें।
  5. फिर उसपर मिक्सड फ्रुट डालें और उसके उपर बदाम छिडकें और परोसें।

न्यूट्रिशन इन्फो

कैलोरी 3074
कार्बोहाइड्रेट 280
प्रोटीन 26.4
फैट 205.4
फाइबर Niacin- 5.14