फ्रोज़न मैन्गो एन्ड पाइनेपल मार्घरिटा

आम और अनानास से बना एक लाजवाब मध्यरहित मॉकटेल.

New Update
फ्रोज़न मैन्गो एन्ड पाइनेपल मार्घरिटा
मुख्य सामग्रीमैंगो प्यूरी , पाइनेपल/अनानास
क्यूज़ीनकॉनटिनेंटल
कोर्सपेय
तैयारी का समय0-5 मिनट
खाना पकाने के समय11-15 मिनट
सर्विंग्स4
स्वादSelect Taste
खाना पकाने का स्तरनिम्न
अन्यशाकाहारी

सामग्री फ्रोज़न मैन्गो एन्ड पाइनेपल मार्घरिटा

  • २ कप मैंगो प्यूरी
  • ६ स्लाइस पाइनेपल/अनानास टिन्ड
  • ६ बड़ा चमचा चीनी
  • स्वाद के लिए आईस क्यूब्ज
  • २ नींबु
  • स्वाद के लिए नमक

विधि

  1. अनानास के स्लाइसों को आधा करें और ब्लेन्डर जार में डालें। उसमें आम का गूदा डालें।
  2. 1 नींबु को निचोड़कर उसका रस जार में डालें। चीनी डालकर अच्छी तरह ब्लेन्ड करें। एक प्लेट पर नमक डालें।
  3. बचा नींबु को आधा करके उसका रस ग्लासों के किनारों पर लगाएँ फिर उन्हें नमक में डुबोएँ। जार में बर्फ के क्यूब डालकर फिर एकबार ब्लेन्ड करें।
  4. तैयार किए ग्लासों में ब्लेन्ड किया मिश्रण डालें और ठंडा-ठंडा तुरन्त परोसें।