फ्राय्ड चॉकोलेट मॅन्गो

फ्रीझ़ किए मॅन्गो के वेज़स पिघले चॉकोलेट में डुबोकर फ्रीझ़ करके टॅम्पुरा के घोल में डुबोकर तलें

New Update
फ्राय्ड चॉकोलेट मॅन्गो
मुख्य सामग्रीचॉकलेट, मैदा
क्यूज़ीनफ्यूज़न
कोर्सनाश्ता
तैयारी का समय५-६ घंटा
खाना पकाने के समय६-१० मिनट
सर्विंग्स
स्वादमीठा
खाना पकाने का स्तरमध्यम
अन्यशाकाहारी

सामग्री फ्राय्ड चॉकोलेट मॅन्गो

  • २ कप चॉकलेट कटा और पिघला
  • मैदा छिडकने के लिये
  • ३ पके हुए आम छिलकर वेजस काटकर 2-3 घन्टों तक फ्रीझ़ किए हुए
  • तलने के लिए ऑइल
  • १/४(एक चौथ कप कॉर्नफ्लावर/कॉर्नस्टार्च छाना हुआ
  • १/४(एक चौथ कप चावल का आटा
  • मैदा १ कप + छिडकने के लिये
  • १/४(एक चौथ छोटा चम्मच बेकिंग पावडर
  • स्वादानुसार नमक

विधि

  1. फ्रीझ़ किए आम के वेजस को पिघले चॉकोलेट में डुबोकर एक सिलिकॉन शिट पर रखें और रेफ्रिज्रेटर में दो से तीन घन्टों तक फ्रीझ़ करें।
  2. टॅम्पुरा का घोल बनाने के लिये एक बाउल में कॉर्नस्टार्च, चावल का आटा, मैदा, बेकिंग पावडर और नमक डालकर हल्के से मिलाएँ। उसमें एक कप एकदम ठंडा पानी डालकर हल्के से फेंटें और गाढा घोल तैयार करें।
  3. एक पैन में आवश्यकतानुसार तेल गरम करें। फ्रीझ़ किए आम के वेजस पर थोडा मैदा छिडकें, घोल में डुबोकर गरम तेल में करारे होने तक तलें।
  4. तेल में से निकालकर ऍब्सॉरबेन्ट पेपर पर रखें। तुरन्त परोसें।