फ्रेश आमन्डस इन स्पाइसी ऑरेन्ज सॉस

ताजें बादाम और ब्लान्च किये हुए बादाम चटपटी ऑरेन्ज सॉस के साथ पके हुए

New Update
फ्रेश आमन्डस इन स्पाइसी ऑरेन्ज सॉस
मुख्य सामग्री आलमंड/बादाम, ऑरेन्ज जूस / संतरे का रस
क्यूज़ीन फ्यूज़न
कोर्स मुख्य कोर्स शाकाहारी
तैयारी का समय १६-२० मिनट
खाना पकाने के समय ११-१५ मिनट
सर्विंग्स
स्वाद Select Taste
खाना पकाने का स्तर मध्यम
अन्य शाकाहारी

सामग्री फ्रेश आमन्डस इन स्पाइसी ऑरेन्ज सॉस

  • १/२(आधा) कप आलमंड/बादाम ,छिला हुआ
  • १ कप ऑरेन्ज जूस / संतरे का रस
  • २ बड़े चम्मच ऑइल
  • १ छोटा चम्मच अदरक ,कटा हुआ
  • १ स्वास्थ्यवर्द्धक प्याज़ ,कटा हुआ
  • १/२(आधा) कप आलमंड/बादाम,उबालकर छिला हुआ
  • ८-१० ब्रोक्ली/ विलायती गोभी
  • स्वादानुसार नमक
  • १ छोटा चम्मच रेड चिल्ली सॉस
  • १ बड़ा चमचा कॉर्नफ्लावर/कॉर्नस्टार्च
  • १/२(आधा) हरी शिमला मिर्च ,कटा हुआ
  • चुटकी सूखी लाल मिर्च ,बारीक कटा हुआ

विधि

  1. एक नॉन स्टिक पैन में तेल गरम कर के उसमें डालें अदरक, प्याज़, ताज़े बादाम, ब्लान्च किए हुए बादाम, ब्रोक्ली, ऑरेन्ज जूस, नमक, चिल्ली सॉस और भूने।
  2. कॉर्नस्टार्च ¼ कप पानी में मिला लें।
  3. पैन में हरी शिमला मिर्च और आधा कॉर्नस्टार्च के मिश्रण डालकर अच्छी तरह मिला लें।
  4. बारीक कटी हुई सूखी लाल मिर्च डालें और मिला लें।
  5. सर्विंग बाउल में निकालकर पके हुए चावल के साथ गरामगरम परोसें।