एगलैस चौकलेट ब्राउनीज़

मशहूर चॉकलेट ब्राऊनीज़ का एगलेस अवतार.

New Update
एगलैस चौकलेट ब्राउनीज़
मुख्य सामग्रीडार्क चॉकलेट, मक्खन
क्यूज़ीनफ्यूज़न
कोर्सडेसर्ट
तैयारी का समय१६-२० मिनट
खाना पकाने के समय२६-३० मिनट
सर्विंग्स
स्वादमीठा
खाना पकाने का स्तरमध्यम
अन्यशाकाहारी

सामग्री एगलैस चौकलेट ब्राउनीज़

  • १०० ग्राम डार्क चॉकलेट घिसा हुआ
  • १३० ग्राम मक्खन
  • १ कप कैस्टर शुगर / बारीक चीनी
  • १ छोटा चम्मच वेनीला एसेन्स
  • १ १/३ कप मैदा
  • २ छोटे चम्मच बेकिंग पावडर
  • १/२(आधा) कप दूध
  • १/२(आधा) कप अखरोट की गिरि कटा हुआ

विधि

  1. ओवन को 180 डिग्री सैंटिग्रेड तापमान पर गरम करें।
  2. एक बडे़ नौन-स्टिक पैन में खूब सारा पानी गरम करें। चौकलेट एक बाउल में लें, मक्खन डालें और फिर इसी गरम पानी के पैन पर रख दें ताकि चौकलेट पिघल जाये।
  3. फिर उतार कर चीनी मिला लें। वैनिला एसैन्स भी मिला दें। मैदा और बेकिंग पावडर इसी बाउल में सिधे छान लें।
  4. इसमें धीरे धीरे दूध डालें और मिक्स करते रहें। अखरोट भी डाल दें।
  5. घोल को एक सिलिकोन केक मोल्ड में डालें और गरम ओवन में 25-30 मिनिट बेक करने रखें।
  6. ठंडा करके स्लाइस काटें और सर्व करें।

न्यूट्रिशन इन्फो

कैलोरी783
कार्बोहाइड्रेट85
प्रोटीन9
फैट46
फाइबर1.9