एग मसाला

बारीक कटे उबले अन्डे पकाएँ मसालों के साथ.

New Update
एग मसाला
मुख्य सामग्रीअंडे
क्यूज़ीनमहाराष्ट्रियन
कोर्समुख्य कोर्स अंडे
तैयारी का समय११-१५ मिनट
खाना पकाने के समय११-१५ मिनट
सर्विंग्स
स्वादनरम
खाना पकाने का स्तरनिम्न
अन्यमांसाहारी

सामग्री एग मसाला

  • ८ अंडे छीलकर बारीक कटा हुआ

विधि

  1. एक नॉन स्टिक पैन में तेल गरम करके उसमें डालें जीरा, अदरक, हरी मिर्च और प्याज़ और हल्का सा भून लें।
  2. अब टमाटर डालें और तबतक पकाएँ जबतक टमाटर पक कर एकदम नरम हो जाए।
  3. फिर लाल मिर्च पावडर, हल्दी पावडर, गरम मसाला पावडर और नमक डालकर भूनें।
  4. अब अन्डे और हरा धनिया डालकर अच्छी तरह मिला लें। सर्विंग बाउल में निकालकर गरमागरम परोसें।

न्यूट्रिशन इन्फो

कैलोरी1140
कार्बोहाइड्रेट59.2
प्रोटीन40.5
फैट82.5
फाइबरVitamin B12 - 7.2