अर्ल ग्रे मॅन्गो कूलर

चाय और पके आम के साथ बना एक अनोखा पेय

New Update
अर्ल ग्रे मॅन्गो कूलर
मुख्य सामग्री अर्ल ग्रेटी बॅग्स , पके हुए आम
क्यूज़ीन फ्यूज़न
कोर्स पेय
तैयारी का समय ६-१० मिनट
खाना पकाने के समय ६-१० मिनट
सर्विंग्स
स्वाद मीठा
खाना पकाने का स्तर
अन्य शाकाहारी

सामग्री अर्ल ग्रे मॅन्गो कूलर

  • ४ अर्ल ग्रेटी बॅग्स
  • २ पके हुए आम
  • ६ बड़े चम्मच चीनी
  • स्वादानुसार आईस क्यूब्ज़
  • स्वादानुसार नींबु के स्लाइस
  • २ बड़े चम्मच नींबु का रस
  • सजाने के लिये ताज़े पुदीने के पत्ते

विधि

  1. एक नॉन स्टिक पैन में चार कप पानी डालकर उबालें। पैन को आँच पर से उतारकर उसमें चीनी डालें और अच्छी तरह मिलाएँ।
  2. फिर उसमें टी बॅग्स डालकर चाय बनाएँ। फिरउसे ठंडा होने दें। चार लम्बे ग्लासों में कुछ बर्फ के क्यूब डालें।
  3. फिर उनमें नींबू के स्लाइस डालें, फिर हर ग्लास में चाय समान प्रमाण में डालें। हर ग्लास में आधा बड़ा चम्मच नींबू का रस डालें और आम का पल्प समान प्रमाण में डालें।
  4. अच्छी तरह मिलाएँ। ताज़े पुदिने के पत्तों से सजाएँ और ठंडा ठंडा परोसें।