दूधी हल्वा

इस मीठे रूप मे आप दूधी ज़रूर पसन्द करेंगे

New Update
मुख्य सामग्रीलौकी / दूधी, घी
क्यूज़ीनमहाराष्ट्रियन
कोर्समिठाई
तैयारी का समय26-30 मिनट
खाना पकाने के समय31-40 मिनट
सर्विंग्स4
स्वादSelect Taste
खाना पकाने का स्तर
अन्यशाकाहारी

सामग्री दूधी हल्वा

  • ६०० ग्राम लौकी / दूधी
  • २ बड़ा चमचा घी
  • बड़ा चम्मच चीनी
  • १/४ कप मावा/ खोवा घिसा हुआ
  • १/४ कप इलाइची का पावडर
  • १ बड़ा चमचा किशमिश
  • ५-६ काजू कटा हुआ
  • ५-६ आलमंड/बादाम उबालकर लम्बे सलाइस बने हुए

विधि

  1. लौकी को छिलकर कद्दूकस कर लें।
  2. एक प्रेशर कुकर में घी गरम कर के लौकी/दूधी डालकर 5 मिनिट तक भूनें। फिर चीनी डालकर कुकर पर ढक्कन लगाएँ और मध्यम आँच पर 3 सीटी आने तक पकाएँ।
  3. जब प्रेशर पूरी तरह उतर जाए तब ढक्कन खोल कर खोया और इलायची पावडर डालकर 2-3 मिनिट तक या लगभग सूख जाने तक, लगातार चलाते हुए पकाएँ।
  4. अब किशमिश, काजू और बादाम डालकर 2 मिनिट और पकाएँ। गरमा गरम या ठंडा करके परोसें।