डार्क चॉकलेट कुल्फी

सबका मन पसन्द डार्क चोकोलेट और चोकोलेट चिप्स से बनी कुल्फी.

New Update
डार्क चॉकलेट कुल्फी
मुख्य सामग्री डार्क चॉकलेट, चॉकलेट चिप्स
क्यूज़ीन महाराष्ट्रियन
कोर्स डेसर्ट
तैयारी का समय १६-२० मिनट
खाना पकाने के समय १६-२० मिनट
सर्विंग्स
स्वाद Select Taste
खाना पकाने का स्तर निम्न
अन्य शाकाहारी

सामग्री डार्क चॉकलेट कुल्फी

  • १/२(आधा) कप डार्क चॉकलेट लच्छे कटे हुए
  • १/४(एक चौथ कप चॉकलेट चिप्स
  • दूध १ लीटर
  • १ बड़ा चमचा कॉर्नफ्लावर/कॉर्नस्टार्च
  • १/२(आधा) कप खोवा / मावा
  • ५ बड़े चम्मच शुगरफ्री

विधि

  1. एक गहरे नॉन स्टिक पैन में दूध उबाल लें फिर आँच धीमी करके तबतक पकने दें जबतक दूध गाढ़ा होकर आधा हो जाए।
  2. कॉर्नस्टार्च को ¼ कप पानी में डालकर एक घोल बना लें। दूध में डार्क चॉकलेट डालकर मिला लें।
  3. फिर कॉर्नस्टार्च का मिश्रण डालकर लगातार चलाते हुए पका लें। अब कसा खोवा और शुगर फ्री नैच्युरा डाइट शुगर डालकर अच्छी तरह मिला लें। फिर ठंडा होने दें।
  4. हर कुल्फी के साँचे में कुछ चॉकलेट चिप्स डालें और फिर उनके ऊपर चॉकलेट दूध डालें। फिर हर साँचे में ढक्कन लगा दें और फिर उन्हे फ्रीज़र में जमने रख दें।
  5. जब अच्छी तरह जम जाए उन्हे बाहर निकाल लें और साँचे में से निकालकर तुरन्त परोसें ।

न्यूट्रिशन इन्फो

कैलोरी 1367
कार्बोहाइड्रेट 54.2
प्रोटीन 104.3
फैट 91.3
फाइबर Caclium- 2