दही की सब्ज़ी

घर में दही हो तो यह डिश कभी भी बनाएं

New Update
दही की सब्ज़ी
मुख्य सामग्रीदही
क्यूज़ीनपंजाबी
कोर्समुख्य कोर्स शाकाहारी
तैयारी का समय२६-३० मिनट
खाना पकाने के समय२६-३० मिनट
सर्विंग्स
स्वादनरम
खाना पकाने का स्तरमध्यम
अन्यशाकाहारी

सामग्री दही की सब्ज़ी

  • २ १/२ कप दही

विधि

  1. नान स्टिक कढ़ाई में तेल गरम करें। जीरा डालें ओर जैसे ही रंग बदलने लगे प्याज़ और हरी मिर्च डालकर प्याज़ को हल्का भूरा होने तक भूनें।
  2. फिर डालें हल्दी, मिर्च, और धनिया पावडर और मिला लें। फिर डालें दही और नमक और मिलाएं।
  3. गरम मसाला पावडर डालकर मिला लें। आंच से हटाएं, हरे धनिये से सजाकर, गरमागरम रोटी के साथ परोसें।