कढ़ी पत्ते की सूखी चटनी

उस सूखी चटनी को आप चाहें तो इड्ली के साथ लें या दोसे या फिर ब्रेड के साथ भी.

New Update
कढ़ी पत्ते की सूखी चटनी
मुख्य सामग्रीकड़ी पत्ते
क्यूज़ीनकेरल
कोर्सअचार जाम चटनी
तैयारी का समय११-१५ मिनट
खाना पकाने के समय११-१५ मिनट
सर्विंग्स
स्वादमसालेदार
खाना पकाने का स्तरनिम्न
अन्यशाकाहारी

सामग्री कढ़ी पत्ते की सूखी चटनी

  • २-३ कप कड़ी पत्ते

विधि

  1. एक नॉन स्टिक पैन में तेल गरम करके उसमें डालें हींग और हरी मिर्च और भूनें।
  2. सफेद तेल, दालिया और कढ़ी पत्ता डालें और 2-3 मिनट तक भूनें।
  3. फिर नारियल और नमक डालकर 6-8 मिनट तक भूनें। फिर ठंडा होने रख दें। फिर मिक्सर जार में डालकर दरदरा पीस लें। सर्विंग बाउल में निकाल लें और परोसें।

न्यूट्रिशन इन्फो

कैलोरी675
कार्बोहाइड्रेट9.7
प्रोटीन51.1
फैट48
फाइबर11.4