क्युकम्बर लस्सी

गर्मियों के लिये खास पेय.

New Update
मुख्य सामग्रीखीरा, दही
क्यूज़ीनपंजाबी
कोर्सपेय
तैयारी का समय0-5 मिनट
खाना पकाने के समय11-15 मिनट
सर्विंग्स4
स्वादSelect Taste
खाना पकाने का स्तरनिम्न
अन्यशाकाहारी

सामग्री क्युकम्बर लस्सी

  • २ स्वास्थ्यवर्द्धक खीरा छीलकर चौकोर टुकड़ों में कटा हुआ
  • २ कप दही
  • २ इंच टुकड़ा अदरक
  • २ बड़ा चमचा ताज़ा हरा धनिया कटा हुआ
  • २ हरी मिर्च
  • ४ बड़ा चमचा चीनी
  • १ चुटकी हींग
  • स्वाद के लिए नमक

विधि

  1. काकडी, अदरक, हरा धनिया, हरि मिर्चें, चीनी, हिंग और नमक को साथ में बारीक पीसें। फिर दही डालकर कुछ देर और पीसें।
  2. लम्बे ग्लासों में डालकर ठंडा करें और परोसें।