कोर्न एण्ड पालक राइस

मकई और पालक से बना पौष्टिक राईस डिश

New Update
कोर्न एण्ड पालक राइस
मुख्य सामग्रीमकई के दाने, ताज़ा पालक
क्यूज़ीनफ्यूज़न
कोर्सचावल
तैयारी का समय२६-३० मिनट
खाना पकाने के समय६-१० मिनट
सर्विंग्स
स्वादनरम
खाना पकाने का स्तरमध्यम
अन्यशाकाहारी

सामग्री कोर्न एण्ड पालक राइस

  • ३/४ कप मकई के दाने उबालर ठंडे पानी में धोलें
  • २ गुछ्छा ताज़ा पालक बारीक लच्छे बने हुए
  • २ कप पके हुए बास्मती चावल
  • २ बड़े चम्मच ऑइल
  • १/४(एक चौथ छोटा चम्मच जीरा
  • १ १/२(डेड़ छोटे चम्मच अदरक-हरी मिर्च की पेस्ट
  • स्वादानुसार नमक
  • १ बड़ा चमचा नींबु का रस

विधि

  1. गरम तेल में जीरा भूने और अदरक-हरी मिर्च पेस्ट डालें।
  2. आधे मिनिट बाद मकई के दाने और नमक डालें और मिलाएँ।
  3. आधे मिनिट बाद पालक डालें और एक मिनिट तक पकने दें। चावल डालें, और मिला दें। नींबु का रस डालें और मिलाएँ और सर्व करें।

न्यूट्रिशन इन्फो

कैलोरी275
कार्बोहाइड्रेट48.13
प्रोटीन6.83
फैट8.10
फाइबर1.65