कोकोनट फ्रिट्टर्स

पके चावल, चीनी, कोकोनट मिल्क पावडर और सुवासकारी पदार्थ से बने मीठे भजिये.

New Update
कोकोनट फ्रिट्टर्स
मुख्य सामग्रीनारियल का दूध, पके हुए चावल
क्यूज़ीनमहाराष्ट्रियन
कोर्सनाश्ता
तैयारी का समय११-१५ मिनट
खाना पकाने के समय१६-२० मिनट
सर्विंग्स
स्वादमीठा
खाना पकाने का स्तरमध्यम
अन्यशाकाहारी

सामग्री कोकोनट फ्रिट्टर्स

  • २ बड़े चम्मच नारियल का दूध पावडर
  • २ कप पके हुए चावल
  • ३ बड़े चम्मच पिसी हुई चीनी

विधि

  1. मिक्सर जार में पके चावल, पीसी चीनी, कोकोनट मिल्क पावडर, दालचीनी पावडर, कोको पावडर, कॉर्नफ्लावर और नींबू का रस डालकर दरदा पीसें। इस मिश्रण को एक बाउल में निकाल लें।
  2. एक नॉन स्टिक पैन में तेल गरम करें। मिश्रण के समान हिस्से बनाएँ और उनके लम्बे रोल्स बनाएँ। इन रोल को पैन में रखें, और बार बार पलटते हुए पकाएँ जबतक वे हर तरफ से समान सुनहरे हो जाए।
  3. सर्विंग प्लेट पर रखें, उनपर आयसिंग शुगर और डेसिकेटड कोकोनट छिडकें और परोसें।

न्यूट्रिशन इन्फो

कैलोरी1036
कार्बोहाइड्रेट128.6
प्रोटीन15.9
फैट50.9
फाइबरIron- 35.5mg