कोकोनट क्रीम

नारियल के दूध में पका हुआ जैसमिन राइस, फ्रूट जैम के स्वाद के साथ.

New Update
कोकोनट क्रीम
मुख्य सामग्री जैसमिन राइस, नारियल का दूध
क्यूज़ीन केरल
कोर्स डेसर्ट
तैयारी का समय २६-३० मिनट
खाना पकाने के समय १६-२० मिनट
सर्विंग्स
स्वाद मीठा
खाना पकाने का स्तर निम्न
अन्य शाकाहारी

सामग्री कोकोनट क्रीम

  • १ कप जैसमिन राइस
  • ४ कप नारियल का दूध
  • ३ बड़े चम्मच मिक्स्ड फ्रूट जैम
  • १/२(आधा) नींबू
  • १/४(एक चौथ कप चीनी
  • १/२(आधा) कप क्रीम

विधि

  1. एक नौन स्टिक पैन में जैसमिन राइस और नारियल का दूध डालकर चावल नरम होने तक पकायें।
  2. एक दूसरा नौन स्टिक पैन गरम करें। उसमें मिक्स्ड फ्रूट जैम डालें और पिघलने दें। एक चौथाई कप पानी डालकर मिलायें।
  3. आधे नींबु का रस डालकर अच्छी तरह मिला लें। चावल में चीनी डालकर उसे अच्छी तरह घुलने दें। आँच को बन्द कर दें।
  4. क्रीम डालकर मिला लें। चार ग्लास लें और हर ग्लास में दो-दो बड़े चम्मच जैम सौस डालें। उसके उपर नारियल-चावल का पका हुआ मिश्रण डालें और गरम या ठंडा परोसें।

न्यूट्रिशन इन्फो

कैलोरी 1192
कार्बोहाइड्रेट 91
प्रोटीन 11
फैट 87
फाइबर 0.1