कोकोनट बर्फी

पलक झपकते ही तैयार - कोई भी इनका आनन्द उठा सकते हैं

New Update
मुख्य सामग्रीनारियल, चीनी
क्यूज़ीनतमिलनाडु
कोर्समिठाई
तैयारी का समय11-15 मिनट
खाना पकाने के समय16-20 मिनट
सर्विंग्स4
स्वादSelect Taste
खाना पकाने का स्तरमध्यम
अन्यशाकाहारी

सामग्री कोकोनट बर्फी

  • २ कप नारियल थोड़ा छिलका उतरा हुआ
  • १ कप चीनी
  • १/२ कप ताज़ी क्रीम
  • चुटकी इलाईची का पावडर
  • २ बड़ा चम्मच पिसी हुई चीनी
  • १/२ बड़ा चमचा घी

विधि

  1. एक नॉन स्टिक पैन मध्यम आँच पर गरम करके उसमें डालें नारियल, चीनी, ताज़ी क्रीम और छोटी इलायची पावडर और लगातार चलाते हुए पन्द्रह मिनट तक पकाएँ या जबतक मिश्रण सुनहरा हो जाए।
  2. आँच बुझा दें, पीसी हुई चीनी डालकर मिला लें। एक थाली पर घी लगा लें और उसपर यह मिश्रण डालकर समान फैला दें। जब ठंडा हो जाए तब डायमन्ड या चौकोर आकार के टुकड़े काटें और परोसें। इन्हें एयरटाइट कन्टेनर में डालकर रेफ्रिज्रेटर में एक हफ्ते तक रखें।
  3. मात्रा: 640 ग्राम