सिट्रसी स्ट्रॉबेरी सरप्राइज़ By Sanjeev Kapoor 16 Apr 2016 in रेसिपी कोर्स New Update मुख्य सामग्री स्ट्रॉबेरी, ऑरेन्ज जूस / संतरे का रस क्यूज़ीन फ्यूज़न कोर्स पेय तैयारी का समय ६-१० मिनट खाना पकाने के समय ०-५ मिनट सर्विंग्स ४ स्वाद मीठे और खट्टे खाना पकाने का स्तर निम्न अन्य शाकाहारी सामग्री सिट्रसी स्ट्रॉबेरी सरप्राइज़ ८-१४ स्ट्रॉबेरी स्टेम और पत्ते निकाले हुये १/२(आधा) कप ऑरेन्ज जूस / संतरे का रस १ कप दही १ बड़ा चमचा शहद स्वादानुसार स्ट्रॉबेरी क्रश १ स्वास्थ्यवर्द्धक संतरा/ ऑरेन्ज विधि एक ब्लेन्डर जार में 8-10 स्ट्रॉबेरी, संतरा जूस, दही और शहद साथ में पीसकर एक स्मूद प्यूरे बना लें। फिर अलग-अलग टॉल ग्लासेस के अंदर थोड़ा स्ट्रॉबेरी क्रश स्वर्ल करें और क्रश के सेट होने तक फ्रिज में रखें। संतरे को राउन्डल्स् में काटें और उसके 4 टुकड़े करें। अब अलग-अलग टूथपिक में 1 संतरे का टुकड़ा, 1 स्ट्रॉबेरी और 1 संतरे का टुकड़ा पिरोयें। फिर बनाया स्मूदी चिल किये हुये ग्लास में डालें और एक टूथपिक से सजाकर ठंडा परोसें। #दही #स्ट्रॉबेरी क्रश #स्ट्रॉबेरी #ऑरेन्ज जूस / संतरे का रस #संतरा/ ऑरेन्ज #शहद #shhd #onrenj-juus-sntre-kaa-rs Subscribe to our Newsletter! Be the first to get exclusive offers and the latest news Subscribe Now You May Also like Read the Next Article