क्रिसमस पुड्डिंग

इस हलवा के बिना क्रिसमस बस कल्पना से भी परे है.

New Update
क्रिसमस पुड्डिंग
मुख्य सामग्री मैदा
क्यूज़ीन कॉनटिनेंटल
कोर्स डेसर्ट
तैयारी का समय २१-२५ मिनट
खाना पकाने के समय १.३०-२ घंटा
सर्विंग्स
स्वाद मीठा
खाना पकाने का स्तर मध्यम
अन्य मांसाहारी

सामग्री क्रिसमस पुड्डिंग

  • ३/४ कप मैदा

विधि

  1. ओवन को 180 डिग्री सेंटिग्रेड तक गरम करने रखें। मैदा, नमक, दालचीनी पावडर, जावित्रि पावडर और जायफल पावडर को एक बाउल में छान लें। ब्रेड क्रम और मक्खन डालकर मिला लें।
  2. केन्डीड पील, चेरी, किशमिश और सुल्ताना डालकर मिला लें। अब डालें ब्रैंडी, व्हिस्की, रम, काहलुआ, ब्राउन शुगर और अन्डे और मिला लें। अब डालें गाजर और बादाम और मिला लें। फिर डालें लेमन राइन्ड और ऑरेन्ज जूस और मिला लें।
  3. एक माउल्ड को ग्रीज़ कर लें और उसमें इस मिश्रण को डालें, पर ध्यान रहे कि पूरी तरह न भरें। बाउल को अल्यूमिनियम फोइल से ढक कर एक बेकिंग ट्रे पर रखें। ट्रे को पानी से आधा भरें और गरम ओवन में रख कर 180 डिग्री सेंटिग्रेड पर 45 मिनिट तक पकाएँ।
  4. फिर टेम्प्रेचर को 150 डिग्री सेंटिग्रेड पर रख कर 3 घंटे तक पकाएँ। ध्यान रहे कि पकते वक्त ट्रे में हमेशा पानी रहे। परोसने से पहले फिर से पुड्डिंग को गरम कर लें।

न्यूट्रिशन इन्फो

कैलोरी 2544
कार्बोहाइड्रेट 382.4
प्रोटीन 46.7
फैट 90.5
फाइबर Iron- 19mg