चॉकलेट कोल्ड कॉफी

कॉफी और चॉकलेट का बढ़िया संगम

New Update
चॉकलेट कोल्ड कॉफी
मुख्य सामग्री एसप्रेसो कॉफी, पिसी हुई चीनी
क्यूज़ीन फ्यूज़न
कोर्स पेय
तैयारी का समय ६-१० मिनट
खाना पकाने के समय ०-५ मिनट
सर्विंग्स
स्वाद मीठा
खाना पकाने का स्तर निम्न
अन्य शाकाहारी

सामग्री चॉकलेट कोल्ड कॉफी

  • २ बड़ा चमचा एसप्रेसो कॉफी
  • २ बड़े चम्मच पिसी हुई चीनी
  • स्वादानुसार आईस क्यूब्ज़
  • २ चॉकलेट
  • १ कप दूध
  • १ छोटा चम्मच चॉकलेट सौस

विधि

  1. एक ब्लेन्डर के जार में 2 शाट एसप्रेसो के रखें। आप इन्सटेंट कॉफी से बने कॉफी डिकॉकशन का भी प्रयोग कर सकते हैं।
  2. फिर उसमें डालें पिसी हुई चीनी, आईस क्यूब्ज़, ½ कप पानी और अच्छी तरह से मिल जाने और फ्रॉथी होने तक ब्लेन्ड कर लें।
  3. फिर एक मग में डालें और परोसें। आप चाहें तो चॉको आईस क्रीम, दूध और चॉकलेट सॉस डाल कर भी ब्लेन्ड कर सकते हैं।
  4. फिर एक स्टेम्मड ग्लास में डालकर तुरंत परोसें।