चॉकोलेट बनाना पॉप्स

पके केलों के तुकडे आयसक्रीम स्टिक्स पर पिरोकर पिघले चॉकोलेट में डुबोकर परोसें.

New Update
चॉकोलेट बनाना पॉप्स
मुख्य सामग्रीपके हुए केले, मिल्क चॉकलेट
क्यूज़ीनफ्यूज़न
कोर्सडेसर्ट
तैयारी का समय११-१५ मिनट
खाना पकाने के समय६-१० मिनट
सर्विंग्स
स्वादमीठा
खाना पकाने का स्तरमध्यम
अन्यशाकाहारी

सामग्री चॉकोलेट बनाना पॉप्स

  • २ पके हुए केले
  • १/२(आधा) कप मिल्क चॉकलेट घिसा हुआ
  • आयसक्रीम के स्टिक्स
  • स्वादानुसार रंगीन चीनी चढे सौफ
  • १ बड़ा चमचा पिघला हुआ मक्खन

विधि

  1. एक गहरे नॉन स्टिक पैन में आवश्यकतानुसार पानी गरम करें। मिल्क चॉकोलेट को एक बाउल में डालकर उसे गरम पानी के उपर रख कर पिघलने दें।
  2. केलों को छिलकर उन्हे काटें और उन्हे आयसक्रीम के स्टिक्स पर पिरोयें। एक प्लेट पर बट्टर पेपर रखें।
  3. चॉकोलेट के बाउल को उतारें, पिघला मक्खन डालकर फिर से गरम पानी के उपर रखें।
  4. केलों को चॉकोलेट में डुबोकर उनपर सौंफ़ छिडकें और बट्टर पेपर पर रखें।
  5. जमने के लिये रेफ्रिज़्रेटर में 3-4 मिनट तक रखें और फिर परोसें।