चॉकलेट ऐण्ड पीनट बटर स्मूदी By Sanjeev Kapoor 25 Jul 2016 in रेसिपी कोर्स New Update मुख्य सामग्री चॉकलेट निंबस, पीनट बटर क्यूज़ीन फ्यूज़न कोर्स पेय तैयारी का समय 11-15 मिनट खाना पकाने के समय 0-5 मिनट सर्विंग्स ४ स्वाद मीठा खाना पकाने का स्तर निम्न अन्य शाकाहारी सामग्री चॉकलेट ऐण्ड पीनट बटर स्मूदी १ बड़े चम्मच चॉकलेट निंबस १ बड़े चम्मच पीनट बटर १/२ बड़े चम्मच कोको पावडर १/४ कप दही ३ कप बादाम दूध २ केले छिला हुआ सजाने के ल अल्सि के बीज सजाने के ल शहद विधि केलों के गोल टुकड़े काटें और एक ब्लेन्डर जार में डालें। साथ में डालें चॉकलेट निब्स्, अल्सि के बीज, पीनट बटर, कोको पावडर, 2 बड़े चम्मच शहद, दही और बादाम दूध और अच्छी तरह ब्लेन्ड करें। 4 अलग ग्लास लेकर उनके रिम को शहद से ढकें और कुछ अल्सि के बीज उन पर चिपकायें। फिर बनाया हुआ स्मूदी उनमें डालें और ठंडा परोसें। #दही #केले #पीनट बटर #शहद #कोको पावडर #केले #shhd Subscribe to our Newsletter! Be the first to get exclusive offers and the latest news Subscribe Now You May Also like Read the Next Article