चिलगोज़ा पनीर

दिखने में अच्छा स्वाद में भी अच्छा- पनीर और चिलगोज़े का अनोखा मेल.

New Update
चिलगोज़ा पनीर
मुख्य सामग्रीचिलगोज़े, पनीर
क्यूज़ीनपंजाबी
कोर्सनाश्ता
तैयारी का समय११-१५ मिनट
खाना पकाने के समय६-१० मिनट
सर्विंग्स
स्वादमसालेदार
खाना पकाने का स्तरमध्यम
अन्यशाकाहारी

सामग्री चिलगोज़ा पनीर

  • २०० ग्राम चिलगोज़े
  • ४०० ग्राम पनीर
  • स्वादानुसार चाट मसाला
  • स्वादानुसार कालीमिर्च पावडर
  • स्वादानुसार आचार का मसाला
  • कुछ नमकीन मक्खन
  • कुछ ताज़ा पार्सले

विधि

  1. पनीर के ½इन्च मोटे और गोल स्लाइस काट लें फिर कुकी कटर से छोटे गोल टुकड़े काट लें।
  2. अब इनपरऊपर के तरह चिलगोज़े लगा दें। अब इनपर चाट मसाला और काली मिर्च पावडर छिड़कें।
  3. नमकीन बिसकिट पर आचार मसाला का पतला परत फैलाएँ फिर उसपर पनीर का स्लाइस रखें। सबके ऊपर पार्सले का एक पत्ता रखें और तुरन्त परोसें।

न्यूट्रिशन इन्फो

कैलोरी511.5
कार्बोहाइड्रेट4.525
प्रोटीन22.625
फैट44.12