चिक्की चॉकोलेट बॉल्स

मूंगफली, गुड़, चॉकोलेट पावडर, कोको पावडर और चॉकोलेट चिप्स को मिलाकर बॉल्स बने हुए

New Update
चिक्की चॉकोलेट बॉल्स
मुख्य सामग्रीमूंगफली, गुड़
क्यूज़ीनअन्य
कोर्सडेसर्ट
तैयारी का समय०-५ मिनट
खाना पकाने के समय११-१५ मिनट
सर्विंग्स
स्वादSelect Taste
खाना पकाने का स्तरमध्यम
अन्यशाकाहारी

सामग्री चिक्की चॉकोलेट बॉल्स

  • १ कप मूंगफली नमकीन
  • १ १/४ कप गुड़
  • १ कप चॉकोलेट पावडर
  • १\२ कप + ल कोको पावडर
  • स्वादानुसार चॉकलेट चिप्स

विधि

  1. एक नॉन स्टिक पैन में मूंगफली और गुड़ डालकर लगातार चलाते हुए पकाएँ जबतक गुड़ पिघल जाए।
  2. मिश्रण को एक बाउल में डालें, उसमें चॉकोलेट पावडर और कोको पावडर डालकर अच्छी तरह मिलाएँ। चॉकोलेट चिप्स डालकर मिलाएँ।
  3. इस मिश्रण के छोटे छोटे गोले बनाएँ और उन्हें कोको पावडर में लपेटें। गोलों को सर्विंग बाउल में रखकर परोसें।

न्यूट्रिशन इन्फो

कैलोरी2677
कार्बोहाइड्रेट402.2
प्रोटीन58
फैट92.9