चिकन सेसमे कबाब

मेरिनेट की हुई चिकन के स्ट्रिप्स सफेद और काले तिल में लपेटकर पकाए हुए.

New Update
चिकन सेसमे कबाब
मुख्य सामग्री चिकन ब्रेस्ट , सफेद तिल
क्यूज़ीन हैदराबादी
कोर्स स्नैक्स एंड स्टार्टर्स
तैयारी का समय ११-१५ मिनट
खाना पकाने के समय ११-१५ मिनट
सर्विंग्स
स्वाद मसालेदार
खाना पकाने का स्तर मध्यम
अन्य मांसाहारी

सामग्री चिकन सेसमे कबाब

  • ५०० ग्राम चिकन ब्रेस्ट
  • ३ बड़े चम्मच सफेद तिल
  • ३ बड़े चम्मच काले तिल
  • १ बड़ा चमचा लहसुन की पेस्ट
  • स्वादानुसार नमक
  • १/२(आधा) छोटा चम्मच लाल मिर्च पावडर
  • चुटकी जयफल का पावडर
  • १/४(एक चौथ छोटा चम्मच गरम मसाला
  • ३-४ काली मिर्च कुटा हुआ
  • ३-४ छोटे चम्मच नींबु का रस
  • १ छोटा चम्मच मक्खन
  • १ बड़ा चमचा ऑइल
  • चुटकी चाट मसाला

विधि

  1. चिकन ब्रेस्ट के लम्बाई में स्रि, प्स काटकर एक बाउल में डालें। उसमें लहसून पेस्ट, नमक, लाल मिर्च पावडर, जायफल पावडर, गरम मसाला पावडर, कुटी काली मिर्च और नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिला लें।
  2. 10-15 मिनट तक मेरिनेट होने दें। एक नॉन स्टिक पैन में तेल और मक्खन गरम करें। एक प्लेट में सफेद और काले तिल मिलाकर रखें।
  3. चिकन के स्ट्रिप्स को इस मिश्रण में लपेटें और पैन में डालकर धीमी आँच पर पकने दें। पलटें और दोनो तरफ से समान पका लें। तेल में से निकालकर एब्सॉरबेन्ट पेपर पर रखें। उनपर चाट मसाला छिडकें और गरमागरम परोसें।