चटपटे स्प्राउट्स

New Update
मुख्य सामग्रीअंकुरित मूंग, शहद
क्यूज़ीनफ्यूज़न
कोर्सनाश्ता
तैयारी का समय११-१५ मिनट
खाना पकाने के समय०-५ मिनट
सर्विंग्स
स्वादनरम
खाना पकाने का स्तरमध्यम
अन्यशाकाहारी

सामग्री चटपटे स्प्राउट्स

  • ४ कप अंकुरित मूंग उबालर ठंडे पानी में धोलें
  • २ बड़े चम्मच शहद
  • १ बड़ा चमचा विनेगर
  • २ बड़े चम्मच ऑइल
  • २ छोटा चम्मच सोय सॉस
  • १/२(आधा) छोटा चम्मच रेड चिल्ली सॉस
  • १ स्वास्थ्यवर्द्धक टमाटर बीज निकालकर, पतली पट्टी
  • १ ताज़ी लाल मिर्च
  • १ १/२(डेड़ इंच टुकड़ा अदरक घिसा हुआ
  • काली मिर्च कुटा हुआ
  • १ नींबू
  • स्वादानुसार नमक
  • १ सजाने के लिये हरे प्याज़ की पत्ती कटा हुआ

विधि

  1. एक बड़े बाउल में अंकुरित मूंग, शहद, सिर्का, तेल, सोय सॉस, रेड चिल्ली सॉस, टमाटर, ताज़ी लाल मिर्च और अदरक डालकर मिलाएँ।
  2. फिर कुटी काली मिर्च, नींबु का रस, नमक और हरे प्याज़ के पत्ते डालकर टॉस करें। बचे हरे प्याज़ के पत्तों से सजाकर परोसें।

न्यूट्रिशन इन्फो

कैलोरी1291
कार्बोहाइड्रेट240.4
प्रोटीन45.2
फैट36.6
फाइबरIron- 17.1mg