ब्राउन राइस पायसम

स्वादिष्ट ब्राउन राइस खीर.

New Update
ब्राउन राइस पायसम
मुख्य सामग्रीब्राउन राइस , फुल क्रीम/ मलाईदार दूध
क्यूज़ीनमहाराष्ट्रियन
कोर्सडेसर्ट
तैयारी का समय६-१० मिनट
खाना पकाने के समय१६-२० मिनट
सर्विंग्स
स्वादSelect Taste
खाना पकाने का स्तरमध्यम
अन्यशाकाहारी

सामग्री ब्राउन राइस पायसम

  • १/२(आधा) कप ब्राउन राइस 3-4 घंटे के लिए पानी में भिगो
  • १ फुल क्रीम/ मलाईदार दूध
  • केसर
  • १०-१२ काजू कटा हुआ
  • २ छोटे चम्मच किशमिश
  • १/२(आधा) कप खजूर बीज निकालकर कटा हुआ
  • १/४(एक चौथ कप चीनी
  • १० पिस्ते

विधि

  1. एक गहरे नॉन स्टिक पैन में दूध गरम करने रखें।
  2. ब्राउन राइस को पानी में से निथारकर दरदरा पीस लें और गरम हो रहे दूध में डालकर पकने दें।
  3. जब चावल करीब करीब पक जाएँ तब केसर डालें और पकने दें। अब काजु, किशमिश और खजूर डालके अच्छी तरह मिला लें।
  4. अगर मिश्रण ज़्यादा गाढ़ा हो तो थोड़ा पानी या दूध डालकर मिला लें और चावल को पूरी तरह पका लें।
  5. अगर चाहें तो थोड़ी सी चीनी भी डाल सकते हैं। पिस्तों से सजाकर गुनगुना परोसें।