बुरानी रायता

लहसून के स्वादवाला काकडी का रायता.

New Update
बुरानी रायता
मुख्य सामग्री खीरे, गाढ़ी दही
क्यूज़ीन हैदराबादी
कोर्स रायता
तैयारी का समय ११-१५ मिनट
खाना पकाने के समय ११-१५ मिनट
सर्विंग्स
स्वाद मीठा
खाना पकाने का स्तर मध्यम
अन्य शाकाहारी

सामग्री बुरानी रायता

  • २ स्वास्थ्यवर्द्धक खीरे छीलकर घिसा हुआ
  • २ कप गाढ़ी दही
  • १ छोटा चम्मच ऑइल
  • अखरोट टुकडे़ किये हुए
  • २ बड़े चम्मच काली किशमिश/ मुन्नका
  • १ बड़ा चमचा लहसुन की पेस्ट
  • स्वादानुसार नमक
  • ताज़ा हरा धनिया सजाने के लिए

विधि

  1. एक नॉन स्टिक पैन में तेल गरम करें, उसमें अखरोट और सुल्ताना डालकर भूनें।
  2. एक बाउल में काकडी और दही डालकर मिलाएँ।
  3. फिर उसमें अखरोट, सुल्ताना, लहसून पेस्ट और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएँ। सर्विंग बाउल में निकालकर हरे धनिये से सजाएँ और ठंडा ठंडा परोसें।