भोपला घारगे

तली हुए कद्दु, चावल का आटा और गुड़ की टिक्कियाँ - महाराष्ट्रियों का खास

New Update
भोपला घारगे
मुख्य सामग्री लाल कद्दू, घी
क्यूज़ीन महाराष्ट्रियन
कोर्स ब्रेड
तैयारी का समय ११-१५ मिनट
खाना पकाने के समय १६-२० मिनट
सर्विंग्स
स्वाद मीठा
खाना पकाने का स्तर मध्यम
अन्य शाकाहारी

सामग्री भोपला घारगे

  • २ कप लाल कद्दू घिसा हुआ
  • १ १/२(डेड़ बड़े चम्मच घी
  • १ कप गुड़
  • ६ कप चावल का आटा
  • तल ने के लिए ऑइल

विधि

  1. एक नॉन स्टिक पैन में घी गरम करके उसमें डाले कद्दु और तेज़ आँच पर 2-3 मिनट तक भूनें।
  2. फिर उसे एक बाउल में डालें, उसमें डालें गुड़ और अच्छी तरह मिला लें।
  3. चावल का आटा डालाकर अच्छी तरह मिला लें। एक कढाई में आवश्यकतानुसार तेल गरम करें।
  4. मिश्रण के छोटे गोले बनाए और प्लास्टिक शिट के आधे भाग पर रखें। उनपर शिट का दूसरा भाग ओढ दें और हाथ से हल्का सा दबा कर घारगे बना लें।
  5. गरम तेल में घारगे डालें और सुनहरे होने तक तलें। तेल में से निकालकर एब्सॉरबेन्ट पेपर पर रखें और गरम गरम परोसें।