बेरी स्मूदी

New Update
बेरी स्मूदी
मुख्य सामग्रीस्ट्रॉबेरी, काले जामुन/जामबुल
क्यूज़ीनफ्यूज़न
कोर्सपेय
तैयारी का समय०-५ मिनट
खाना पकाने के समय०-५ मिनट
सर्विंग्स
स्वादमीठा
खाना पकाने का स्तरनिम्न
अन्यशाकाहारी

सामग्री बेरी स्मूदी

  • ८-१० स्ट्रॉबेरी पत्ते निकाले हुये
  • ३/४ कप काले जामुन/जामबुल
  • २ कप दही
  • स्वादानुसार आईस क्यूब्ज़
  • १ १/२(डेड़ बड़े चम्मच शहद

विधि

  1. ब्लैकबेरीज़, स्ट्रॉबेरी, दही, आईस क्यूब्स् और शहद को साथ में ब्लेन्ड करके एक स्मूद मिश्रण बना लें।
  2. अलग-अलग जार्स में डालकर ठंडा-ठंडा परोसें।