बार्ली खिचड़ी

बार्ली की अत्यन्त स्वादिष्ट खिचडी

New Update
बार्ली खिचड़ी
मुख्य सामग्रीजौ, घी
क्यूज़ीनराजस्थानी
कोर्सचावल
तैयारी का समय६-१० मिनट
खाना पकाने के समय१६-२० मिनट
सर्विंग्स
स्वादSelect Taste
खाना पकाने का स्तरमध्यम
अन्यशाकाहारी

सामग्री बार्ली खिचड़ी

  • १ कप जौ 3-4 घंटे के लिए पानी में भिगो
  • १ बड़ा चमचा घी
  • १ छोटा चम्मच जीरा
  • १ चुटकी हींग
  • १ स्वास्थ्यवर्द्धक गाजर कटा हुआ
  • १/४(एक चौथ छोटा चम्मच हल्दी का पावडर
  • १ छोटा चम्मच काली मिर्च कटा हुआ
  • स्वादानुसार समुद्री नमक
  • २ बड़े चम्मच ताज़ा हरा धनिया कटा हुआ

विधि

  1. एक प्रेशर कुकर में घी गरम करके उसमें डालें जीरा, हींग, गाजर और बार्ली।अच्छी तरह मिला लें और 2-3 मिनिट तक भूनें।
  2. अब डालें हल्दी पावडर और कुटी हुई काली मिर्च और मिला लें। फिर डाले हरा धनिया और 2½ कप पानी और उबाल आने दें। नमक डालकर मिला लें। ढक्कन लगाकर 2-3 व्हिस्सल आने तक पकाएँ। प्रेशर उतर जाने पर ढक्कन खोलें और गरमागरम परोसें।

न्यूट्रिशन इन्फो

कैलोरी217
कार्बोहाइड्रेट 40.75
प्रोटीन 5.205
फैट3.75
फाइबर7.97