बनाना कस्टर्ड विद क्रिस्प वेफर्स

मक्खन में भूने पके हुए केलों पर डालें कस्टर्ड और कन्डेनस्ड का मिश्रण, उन पर कुटे हुए वेफर बिस्किट छिडक कर परो सें.

New Update
बनाना कस्टर्ड विद क्रिस्प वेफर्स
मुख्य सामग्री पके हुए केले, कस्टर्ड
क्यूज़ीन फ्यूज़न
कोर्स डेसर्ट
तैयारी का समय ११-१५ मिनट
खाना पकाने के समय १६-२० मिनट
सर्विंग्स
स्वाद मीठा
खाना पकाने का स्तर मध्यम
अन्य शाकाहारी

सामग्री बनाना कस्टर्ड विद क्रिस्प वेफर्स

  • ३ पके हुए केले
  • १ कप कस्टर्ड
  • १२ चॉकलेट क्रीम वेफर बिस्किट
  • १ बड़ा चमचा मक्खन
  • ४ बड़े चम्मच चीनी
  • १ बड़ा चमचा नींबु का रस
  • १/२(आधा) कप कन्डेंस्ड मिल्क

विधि

  1. वेफर बिस्किट के परते अलग करें और बेकिंग ट्रे पर फैलाएँ और गरम ओवन में रख कर टोस्ट करें। केले छिलकर मोटा-मोटा काटें।
  2. एक नॉन स्टिक पैन में मक्खन गरम करके उसमें डालें चीनी, नींबु का रस और केले डालकर मिलाएँ। हल्का सा भूने जबतक केलों का रंग हल्का सा बदल जाए।
  3. कस्टर्ड को एक बाउल में डालें, उसमें कन्डेनस्ड मिल्क डालकर अच्छी तरह फेंटें। वेफर बिस्किट को ओवन में से निकालकर मिक्सर जार में डालें और क्रश करें।
  4. केलों को स्टेम्मड ग्लासों में डालें। उनके ऊपर कस्टर्ड का मिश्रण डालें, क्रश किए वेफर बिस्किट छिड़कें, ठंडा करें और परोसें।

न्यूट्रिशन इन्फो

कैलोरी 1959
कार्बोहाइड्रेट 332.9
प्रोटीन 30.7
फैट 62.6